Monday, December 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पतंजलि में हुई मॉक ड्रिल, लोगों में हड़कंप

मंगलवार देर रात भारी संख्या में पुलिस बल पतंजलि पहुंचा। इस दौरान पतंजलि की लाइट बंद कर दी गई थी। अचानक पतंजलि में भारी संख्या में पुलिस फोर्स देखकर आसपास के लोग भी घबरा गए। बाद में पता चला की पुलिस ने आतंकवादियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि पतंजलि योगपीठ में चार आतंकवादी घुस गए हैं। आनन-फानन में जिले के हर थानों से पुलिस टीम पतंजलि पहुंच गई। पुलिस ने पतंजलि पहुंचते ही सारी लाइटें बंद कर दी और पूरे परिसर को घेर लिया। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस ने ऐसा घेरा बनाया कि आतंकवादी सरेंडर करने पर मजबूर हो गए। पुलिस ने पतंजलि में करीब चार घंटे मॉक ड्रिल की। एकाएक पतंजलि में भारी संख्या देख लोग घबराए और तरह-तरह की अफवाह उड़ने लगीं।

Popular Articles