देहरादून।
राजधानी दून में दीपावली का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया गया, लेकिन इस बार लोगों ने पटाखों को लेकर संयम दिखाया। नतीजतन, दीपावली की रात वायु प्रदूषण का स्तर पिछले साल की तुलना में काफी नियंत्रित रहा।
घंटाघर क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 254 और नेहरू कॉलोनी में 230 दर्ज किया गया। यह आंकड़े भले ही ‘खराब’ श्रेणी में आते हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि पिछले वर्ष की तुलना में सुधार दर्ज किया गया है। वर्ष 2024 की दीपावली की तुलना में घंटाघर क्षेत्र में AQI 34 अंक और नेहरू कॉलोनी में 13 अंक कम रहा।
वहीं, ऋषिकेश में AQI 135 दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 38 अंक कम है। विशेषज्ञों का मानना है कि लोगों द्वारा सीमित मात्रा में पटाखे जलाना, हवा की अनुकूल दिशा और हल्की ठंडी बयार—इन सबने मिलकर इस बार दीपावली की रात को थोड़ा स्वच्छ और सांस लेने लायक बनाया।