अपने बेटे हंटर को अवैध हथियार खरीदने मामले में दोषी पाए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को कहा है कि वह न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करेंगे। बाइडन का बेटा हंटर पहले एक ड्रग एडिक्ट भी था। बाइडन ने बयान देते हुए कहा, ‘मैं राष्ट्रपति हूं लेकिन इसके साथ एक पिता भी हूं। कई परिवार जिनके प्रियजन नशे की लत से जूझ रहे हैं। वो लोग इस भावना को समझ सकते हैं कि नशे की लत से बाहर आना और फिर मजबूती के साथ उबरना क्या होता है।’ हंटर बाइडन के खिलाफ नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए बंदूक रखने से जुड़े तीन मामलों में सुनवाई चल रही थी। हंटर ने ज्यूरी के सामने खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश की थी। अमेरिका की विलमिंगटन, डेलावेयर, संघीय अदालत ने उन्हें दो मामलों में दोषी करार दिया है। संघीय अदालत की 12 सदस्यीय ज्यूरी ने सर्वसम्मति से यह फैसला सुनाया। अमेरिका में ऐसा पहली बार हुआ है, जब मौजूदा राष्ट्रपति के बेटे को किसी अपराध में दोषी पाया गया है। खास तौर पर अमेरिका में चुनाव से ठीक पहले हंटर बाइडन को दोषी करार दिया जाना उनके पिता जो बाइडन की मुश्किलें बढ़ा सकता है।