सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर सुरक्षित के बाद एक बार फिर यह सवाल सुर्खियों में है कि क्या नौ महीने तक अंतरिक्ष में अटके रहने के बदले उन्हें कोई ओवरटाइम मिलेगा? तो इसका सीधा-सा जवाब है कतई नहीं। वैसे तो अंतरिक्ष यात्रियों का काम बेहद जोखिम भरा होता है लेकिन बात वेतन की आती है तो अमेरिकी नियम-कायदे उन्हें व्यावसायिक यात्रा पर निकले किसी सरकारी कर्मचारी के बराबर ही मानते हैं। विलियम्स और विल्मोर अंतरिक्ष में 286 दिन बिताने के बाद मंगलवार को पृथ्वी पर लौटे हैं, जबकि उन्हें आठ दिन ही वहां रहना था।अंतरिक्ष यान में खराबी आने के बाद वे दोनों अनुमानित समय से 278 दिन अधिक दिन तक आईएसएस पर फंसे रहे। लेकिन अब नासा के नियमों के मुताबिक, उन्हें अप्रत्याशित ढंग से 278 अधिक दिन तक अटके रहने के लिए कोई ओवरटाइम नहीं मिलेगा। हालांकि, ऐसी स्थिति में आकस्मिक खर्चों के तौर पर प्रतिदिन 5 अमेरिकी डॉलर दिए जाते हैं।रिपोर्ट्स में नासा के अंतरिक्ष संचालन मिशन निदेशालय प्रवक्ता जिमी रसेल के हवाले से बताया गया है कि अंतरिक्ष में रहने के दौरान अंतरिक्ष यात्री संघीय कर्मचारियों के तौर पर आधिकारिक यात्रा पर होते हैं और उन पर भी उसी तरह के नियम-कायदे लागू होते हैं। रसेल ने बताया कि आईएसएस पर वक्त बिताने वाले अंतरिक्ष यात्रियों को ओवरटाइम, छुट्टी या सप्ताहांत वेतन नहीं मिलता है। उनके आने-जाने, रहने और खाने पर आने वाले को वहन किया जाता है और कार्य संबंधी यात्रा करने वाले अन्य संघीय कर्मचारियों की तरह उन्हें भी दैनिक आकस्मिक भत्ता मिलता है।रसेल ने बताया कि किसी भी स्थान की यात्रा के लिए आकस्मिक भत्ता 5 डॉलर प्रतिदिन है। इसका मतलब यह है कि सुनीता विलियम्स और विल्मोर को उनके वार्षिक वेतन (करीब 152258 डॉलर) के अलावा अंतरिक्ष में बिताए 286 दिनों के लिए करीब 1430 डॉलर मिले। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि आईएसएस में रहने के दौरान क्या आकस्मिक खर्च किया होगा। अमेरिकी जनरल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, आम तौर पर यह राशि सामान ढोने वाले या होटल कर्मचारियों को दी जाने वाली टिप के लिए होती है।