Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

नैनीताल में उप निरीक्षकों के बंपर तबादले

नैनीताल में पुलिस विभाग में तबादले का खेल: एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने देर रात 40 उपनिरीक्षकों को अन्य क्षेत्रों में तबादले किया। इस गतिविधि के पीछे क्या रहा रहस्य, जानने के लिए पुलिस विभाग में उत्साह और उत्सुकता है।

 

दिनांक 02.03.2024 को श्री प्रहलाद नारायण मीणा(I.P.S) एस०एस०पी० नैनीताल महोदय द्वारा निम्नलिखित उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर किए गए हैं:-

  1. उ०नि० श्री रविन्द्र सिंह–व०पु०अ० कार्यालय से प्रभारी ANTF
  2. उ०नि० श्री प्रकाश पोखरियाल–व०पु०अ० कार्यालय से एफएफयू
  3. उ०नि० श्री मनोज कुमार यादव–व०पु०अ० कार्यालय से साईबर सैल

उ०नि० श्री प्रमोद पाठक–व०पु०अ० कार्यालय से पीआरओ व०पु०अ०

  1. उ०नि० श्री संजीत राठौर–व०पु०अ० कार्यालय से प्रभारी एसओजी
  2. उ०नि० श्री सुशील चंद्र जोशी–प्रभारी चौकी टीपी नगर से प्रभारी चौकी हीरानगर
  3. उ०नि० श्री दिनेश चंद्र जोशी–पीआरओ व०पु०अ० से प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव
  4. उ०नि० श्री पंकज जोशी–साइबर सैल से थानाध्यक्ष मुखानी उ०नि० श्री भुवन सिंह राणा–थानाध्यक्ष खनस्यू से थानाध्यक्ष चोरगलिया
  5. उ०नि० श्री भगवान सिंह महर–पुलिस लाईन से थानाध्यक्ष कालाढूंगी
  6. उ0नि0 श्री प्रकाश सिंह मेहरा –पुलिस लाईन से व0उ0नि0 थाना मल्लीताल

12 उ0नि0 श्री रोहताश सागर –व0उ0नि0 भवाली से थानाध्यक्ष खनस्यूॅ

  1. उ0नि0 श्री अनीस अहमद– प्रभारी एसओजी से थानाध्यक्ष बेतालघाट
  2. उ0नि0 श्री दिलीप कुमार–प्रभारी चौकी खैरना से प्रभारी चौकी रामगढ़
  3. उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार– प्रभारी चौकी मंगोली से प्रभारी चौकी खैरना
  4. उ0नि0 श्री प्रेमराम विश्वकर्मा–एफएफयू से व0उ0नि0 थाना भवाली
  5. उ0नि0 श्री त्रिवेणी प्रसाद जोशी– फोरेन्सिक सेल से चुनाव कार्यालय
  6. उ0नि0 श्री सादिक हुसैन– पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ओखलकाण्डा

 

 

 

Popular Articles