मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी गायकी नहीं बल्कि उनके नए म्यूजिक वीडियो ‘कैंडी शॉप’ (Candy Shop) को लेकर हो रही आलोचना है। गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर विवाद छिड़ गया है, जहाँ दर्शकों ने इसे दक्षिण कोरियाई संगीत शैली K-Pop की खराब नकल करार दिया है।
सोशल मीडिया पर क्यों भड़के प्रशंसक?
- एस्थेटिक्स की नकल: दर्शकों का आरोप है कि गाने के विजुअल्स, सेट डिजाइन और ऑउटफिट्स पूरी तरह से लोकप्रिय K-Pop बैंड्स (जैसे Blackpink और BTS) से प्रेरित हैं, जो भारतीय दर्शकों को काफी ‘क्रिंज’ (Cringe) यानी अजीब लग रहे हैं।
- ऑटो-ट्यून का अधिक उपयोग: संगीत प्रेमियों ने गाने में भारी मात्रा में ऑटो-ट्यून के इस्तेमाल की आलोचना की है, जिससे नेहा की असली आवाज दब गई है।
क्रिएटिविटी की कमी: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर यूजर्स का कहना है कि बॉलीवुड ओरिजिनल कंटेंट बनाने के बजाय विदेशी ट्रेंड्स की बिना सोचे-समझे नकल कर रहा है।





