Sunday, September 8, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

नीति आयोग की बैठक से अब तक सात CM का किनारा

नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने वाले विपक्ष शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी जुड़ गए हैं।  कांग्रेस शासित तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों-कर्नाटक के सिद्धरमैया, हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुखू और तेलंगाना के रेवंत रेड्डी ने उनके राज्यों के साथ पक्षपात का आरोप लगाते हुए नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने भी बैठक में न पहुंचने की बात कही। वहीं अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली यात्रा रद्द कर दी। इससे साफ है कि वह बैठक में शामिल नहीं होंगी। केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने बैठक का बहिष्कार करने का एलान किया है। इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने कहा कि न तो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और न ही दिल्ली सरकार का कोई प्रतिनिधि बैठक में शामिल होगा। वहीं, विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, विपक्ष हताश है, उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। वे सिर्फ अफवाहें फैलाते हैं और उसके आधार पर बयानबाजी करते हैं।

Popular Articles