Thursday, March 13, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

निकाय चुनाव में प्रचार के लिए हल्द्वानी में सीएम का रोड शो

मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में होने वाले रोड शो का शुभारंभ किया। कालाढूंगी रोड से यह रोड शो शुरू हुआ है जिसमें भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद है।

इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को हल्द्वानी पहुंचे। कालाढूंगी रोड से यह रोड शो शुरू हुआ है जिसमें भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद है। रोड शो को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिला। रोड शो कालाढूंगी रोड से होते हुए नैनीताल रोड होकर तिकुनिया में पहुंची। यहां मुख्यमंत्री धामी जनसभा को संबोधित किया। रोड शो में सांसद अजय भट्ट, भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह, विधायक बंशीधर भगत, मोहन सिंह बिष्ट समेत भाजपा के कई बड़े नेता शामिल थे l

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामिली जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हल्द्वानी मेयर समेत उत्तराखंड के सभी निकायों में जनता भाजपा के पक्ष में मतदान कर निकायों और पंचायत में भाजपा को जिताएं। उन्होंने कहा कि इसी माह हम उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने जा रहे हैं।  इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस माह के अंत में राष्ट्रीय खेलों की सौगात भी हल्द्वानी के लोगों  को मिलेगी और वह उसके साक्षी बनेंगे।

 

Popular Articles