Tuesday, August 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का विधायक अरविंद पांडेय ने किया स्वागत

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का सोमवार को क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय ने सम्मानपूर्वक स्वागत किया।
यह कार्यक्रम विधायक के संतोष नगर स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित हुआ, जहां ग्राम प्रधानों को फूल मालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्र के कई नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:

दलविंदर सिंह (रम्पुरा काजी)

प्रीतम सिंह (राजपुर फतेहगंज)

मौसमी देवी (कोपा)

चरण सिंह,

अजय (भगवा नगला)

गोरु सिंह (नारायणपुर दोहरिया)
आदि शामिल रहे।

विधायक पांडेय ने ग्राम प्रधानों को जनसेवा के प्रति ईमानदारी और पारदर्शिता से कार्य करने की प्रेरणा दी और कहा कि ग्राम स्तर पर लोकतंत्र की मजबूती में ग्राम प्रधानों की भूमिका सबसे अहम होती है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों में हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Popular Articles