Wednesday, October 29, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

नरेंद्र नगर पहुंचे सीएम धामी, सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले का किया शुभारंभ

नरेंद्र नगर (उत्तराखंड): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को टिहरी जनपद के नरेंद्र नगर पहुंचे, जहाँ उन्होंने प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां कुंजापुरी मंदिर परिसर में आयोजित पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य में धार्मिक और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि कुंजापुरी क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा, होमस्टे योजनाओं और पर्वतीय जिलों में बेहतर कनेक्टिविटी ने उत्तराखंड को पर्यटन की नई ऊँचाइयाँ प्रदान की हैं। उन्होंने बताया कि कुंजापुरी को स्पिरिचुअल ट्रेकिंग और सुरम्य सूर्योदय दर्शन के लिए देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद बनाने के लिए विशेष परियोजनाएँ लागू की जा रही हैं।

उन्होंने स्थानीय जनता से मेले में अधिक से अधिक सहभागिता की अपील करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलते हैं और पारंपरिक कला व संस्कृति को भी संबल मिलता है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु व स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Popular Articles