अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को बड़े अंतर से हरा दिया है। सिर्फ इलेक्टोरल कॉलेज ही नहीं, पॉपुलर वोट में भी ट्रंप ने हैरिस के खिलाफ बाजी मार ली। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नास्त्रेदमस कहे जाने वाले एलन लिक्टमैन की भविष्यवाणी नतीजों के बाद फिर चर्चा में है। इतना ही नहीं लिक्टमैन ने जो संभावनाएं जताई थीं, अब उस पर प्रतिक्रिया भी दी है। एलन लिक्टमैन को अमेरिकी चुनाव का नास्त्रेदमस यूं ही नहीं कहा जाता। दरअसल, वह अमेरिका के 10 में से 9 राष्ट्रपति चुनाव की बिल्कुल सही भविष्यवाणी कर चुके हैं। इनमें 2016 में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से लेकर 2020 में जो बाइडन के सत्ता में आने तक की भविष्यवाणी शामिल रही। राष्ट्रपति चुनाव का भविष्य बताने के लिए लिक्टमैन चुनावी माहौल के अलावा अपने एक गणितीय फॉर्मूले पर भी निर्भर रहते हैं। वह इसे अचूक फॉर्मूला बताते हैं और इसी के जरिए उन्होंने 1984 से अब तक 10 में से 9 चुनावों का सही-सही अनुमान लगाया। हालांकि, 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में उनका यह फॉर्मूला गलत साबित हो गया। दरअसल, लिक्टमैन ने इनमें कमला हैरिस की जीत का दावा किया था। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप की जीत से उनकी भविष्यवाणी गलत साबित हो गई। अपनी इस गलती का अहसास होने के बाद लिक्टमैन खुद भी काफी चौंके हुए नजर आए। अपने बेटे के साथ छह घंटे के यूट्यूब लाइव स्ट्रीम में लिक्टमैन कहते हैं- मुझे समझ नहीं आ रहा। मेरी उम्मीद कुछ कम हुई हैं। उन्होंने कहा कि मैं पता लगाऊंगा कि आखिर मुझसे कहां गलती हुई और अमेरिका के भविष्य में क्या है।
राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद लिक्टमैन काफी थके हुए और निराश दिखे। ट्रंप की जीत पर उन्होंने कहा, “अच्छा है कि कल मैं कुछ नहीं कर रहा। कोई इंटरव्यू नहीं। लेकिन अमेरिका से लोकतंत्र खत्म हो गया। जब एक बार लोकतंत्र खत्म हो जाता है तो इसे वापस लाना काफी मुश्किल होता है। यह तभी हो सकता है जब तानाशाह युद्ध हार जाएं।”
लिक्टमैन ने उम्मीद जताई कि ट्रंप अपना यह कार्यकाल पूरा करेंगे और इसके बाद उन्हें कभी देखना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ट्रंप सरकार चलाने के लिए काफी आलसी व्यक्ति है। उन्होंने कहा कि कुछ मौकों पर गणित भी गलत साबित हो जाती है।