Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

धूं-धूं कर जल रहें हैं कई जंगल

कई दिनों से केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के नागनाथ रेंज के जंगलों में आग लगी हुई है जो लगातार बढती जा रही है l जौरासी, मसोली बीट के जंगल में लगी अब विकराल होते हुए बागनाथ बीट तक पहुंच गई है। वनाग्नि से क्षेत्र में कई हेक्टेयर जंगल जल चुके हैं लेकिन वन विभाग अभी तक आग नहीं बुझा पाया है।

वहीँ वन विभाग आग बुझाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं लेकिन चीड़ का जंगल होने के कारण आग तेजी से फैल रही है। जौरासी मसोली बीट के अंतर्गत ऐला, परतोली लखड़ी तोक के चीड़ के जंगल जल चुके हैं और आग विकराल होते हुए अब बामनाथ बीट के जंगल में पहुंच गई है। वन कर्मी क्षेत्रीय ग्रामीण आग बुझाने में जुटे हैं लेकिन विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले इस जंगल में आग बुझाना बड़ी चुनौती बना हुआ है।

Popular Articles