प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि देश की हर बेटी को सर्वाइकल कैंसर का टीका लगे। माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स से अपने आवास पर हुई बातचीत में मोदी ने कहा, एनडीए सरकार सत्ता में आते ही सर्वाइकल कैंसर में अनुसंधान के लिए बजट जारी करेगी। हम वैज्ञानिकों से इस बीमारी के लिए स्थानीय शोध करने और स्वदेशी टीका बनाने को कहेंगे ताकि किफायती ढंग से देश की हर बेटी को सर्वाइकल कैंसर का टीका लग सके। मोदी ने गेट्स से मुलाकात के दौरान रिसाइकिल सामग्री से बनी एथनिक जैकेट पहनी। उन्होंने कहा, पुन: उपयोग हमारी प्रकृति में निहित है। ये जो हाफ जैकेट पहनी है, वह रिसाइकिल सामग्री से बनी है। इसकी खासियत है कि इसे दर्जी की दुकानों पर अतिरिक्त कपड़े के टुकड़ों का इस्तेमाल करके व रिसाइकिल प्लास्टिक की बोतलों से बनाया गया है। मोदी ने कृषि, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल व डीप फेक जैसे संकटों के बारे में भी चर्चा की। बिल गेट्स ने मोदी से पूछा कि वे कौन सी तकनीकी प्रगति से उत्साहित हैं। इस पर मोदी ने कहा, प्रौद्योगिकी खासतौर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों में बड़ी भूमिका निभा सकती है।