केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को माउंट मकालू पर चढ़ाई में सफलता पाने पर बधाई दी। अमित शाह ने जवानों के साहस और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मकालू को फतह करने पर आईटीबीपी के वीर जवानों को हार्दिक बधाई। अमित शाह ने कहा कि आईटीबीपी के जवानों ने बेहद कठिन मौसम में चढ़ाई पूरी कर चोटी पर ‘तिरंगा’ फहराया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से प्रेरणा लेते हुए 150 किलो कचरा हटाकर सफाई अभियान भी चलाया। बता दें कि माउंट मकालू दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी है, जो नेपाल के महालंगूर पर्वत श्रृंखला में स्थित है। गौरतलब है कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की तरफ से स्थापित किया गया ये कीर्तिमान एक खास अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहण अभियान का हिस्सा थी। इसमें उन्हें माउंट मकालू और माउंट अन्नपूर्णा (8,091 मीटर ऊंची) दोनों पर चढ़ाई करनी थी। आईटीबीपी के इस पर्वतारोहण अभियान को 21 मार्च को नई दिल्ली में आईटीबीपी मुख्यालय से रवाना किया गया था। आईटीबीपी के इतिहास में यह पहली बार है जब उन्होंने एक ही मिशन में दो इतनी ऊंची चोटियों पर चढ़ाई की है। यह उनकी ऊंचाई वाले इलाकों में काम करने की जबरदस्त काबिलियत का सुबूत है। इसके साथ ही दोनों स्वच्छ हिमालय, ग्लेशियर बचाओ अभियान के तहत ऊंचाई वाले शिविरों से 150 किलोग्राम गैर-बायोडिग्रेडेबल अपशिष्ट भी इकट्ठा किया। इससे आईटीबीपी ने अपने की पर्यावरण संरक्षण के वादे को निभाया। माउंट मकालू पर सफलतापूर्वक चढ़ाई के साथ आईटीबीपी ने अब दुनिया की 14 आठ-हजार ऊंची चोटियों में से छह पर चढ़ाई कर ली है। इनमें माउंट एवरेस्ट, माउंट कंचनजंगा, माउंट धौलागिरी, माउंट लोत्से और माउंट मनास्लू शामिल हैं। बल ने अब तक कुल 229 चोटियों पर विजय हासिल की है।