Monday, July 28, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

दूसरे चरण का मतदान शुरू: 10 जिलों में मतदाता बना रहे अपनी छोटी सरकार

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गया। खराब मौसम और हल्की बारिश के बावजूद राज्यभर के मतदाता उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। 40 विकासखंडों के 4431 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया जारी है, जिसमें कुल 21,57,199 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

पौड़ी जिले में यमकेश्वर, पौड़ी, दुगड्डा, द्वारीखाल, कोट, जयहरीखाल और कल्जीखाल ब्लॉकों में बारिश के बीच मतदान शुरू हुआ। डोईवाला, रायपुर और सहसपुर जैसे देहरादून के इलाकों में भी बूंदाबांदी के बीच लोग मतदान केंद्रों की ओर बढ़े।

टिहरी जिले के कीर्तिनगर, चंबा, नरेंद्रनगर और देवप्रयाग विकासखंडों में भी मतदान जारी है। चंबा के नैचोली गांव के प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ संख्या 72 पर मतदाता कतार में खड़े दिखे।

दूसरे चरण में जिन जिलों में मतदान हो रहा है, उनमें शामिल हैं:

  • अल्मोड़ा: सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग, द्वाराहाट
  • ऊधमसिंह नगर: रुद्रपुर, काशीपुर, जसपुर
  • चंपावत: चंपावत, बाराकोट
  • पिथौरागढ़: विण, मूनाकोट, बेरीनाग, गंगोलीहाट
  • नैनीताल: हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, कोटाबाग
  • उत्तरकाशी: डुंडा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी
  • चमोली: पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण
  • टिहरी: कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, चंबा
  • देहरादून: डोईवाला, रायपुर, सहसपुर
  • पौड़ी: यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट, कल्जीखाल

उल्लेखनीय है कि पहले चरण में बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों के सभी विकासखंडों में मतदान संपन्न हो चुका है। इसलिए दूसरे चरण में 12 के बजाय केवल 10 जिलों में मतदान हो रहा है।

प्रथम चरण में महिलाओं की भागीदारी ने खासा प्रभाव डाला। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पहले चरण में कुल 68% मतदान दर्ज किया गया, जिसमें महिलाओं की भागीदारी 73% और पुरुषों की 63% रही। महिलाओं का यह उत्साह पंचायत स्तर पर सशक्त लोकतंत्र की दिशा में एक मजबूत संकेत माना जा रहा है।

Popular Articles