Friday, July 25, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

दून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में बनेगा तीमारदारों के लिए विश्राम गृह, मिलेगा सस्ता भोजन और ठहरने की सुविधा

राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून और हल्द्वानी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के परिजनों और तीमारदारों के लिए अब विश्राम गृह की सुविधा उपलब्ध होगी। यहां रहने, भोजन, शौचालय, पेयजल और विश्राम जैसी सभी ज़रूरी सुविधाएं कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

एमओयू हुआ हस्ताक्षरित

बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में चिकित्सा शिक्षा विभाग और सेवादान आरोग्य संस्था के बीच विश्राम गृह सुविधा के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू आगामी 20 वर्षों तक वैध रहेगा।

मुख्यमंत्री ने इस पहल को मरीजों के परिजनों के लिए राहतकारी कदम बताते हुए कहा कि इससे तीमारदारों को सम्मानजनक और सस्ती सुविधा मिल सकेगी। साथ ही उन्होंने किच्छा स्थित एम्स सैटेलाइट सेंटर में भी इस व्यवस्था को शुरू करने के निर्देश दिए।

 

किफायती दरों पर भोजन

  • नाश्ता: ₹20
  • दोपहर/रात्रि भोजन: ₹35

 

ठहरने की सुविधा और दरें

सेवादान आरोग्य फाउंडेशन द्वारा कुल 350 बिस्तरों की क्षमता वाले विश्राम गृह बनाए जाएंगे:

सुविधा दरें
10 बेड वाले 5 शयनागार ₹55 प्रति बिस्तर
8 बेड वाले 2 शयनागार ₹55 प्रति बिस्तर
6 बेड वाले 5 शयनागार ₹75 प्रति बिस्तर
4 बेड वाले 36 कमरे ₹75 प्रति बिस्तर
डबल बेड वाले 33 कमरे ₹330 प्रति कमरा
डबल बेड (एसी युक्त) 8 कमरे ₹850 प्रति कमरा

 

भू-आवंटन

  • देहरादून मेडिकल कॉलेज: 1750 वर्गमीटर
  • हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज: 1400 वर्गमीटर

 

स्वास्थ्य मंत्री का बयान

“सरकार सिर्फ मरीजों की नहीं, उनके तीमारदारों की कठिनाइयों को भी गंभीरता से समझती है। पहले चरण में दून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा दी जा रही है।”
डॉ. धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री

Popular Articles