भारत की रणनीतिक ताकत को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, ससोमा से दौलत बेग ओल्डी (DBO) तक वैकल्पिक सड़क नवंबर 2026 तक पूरी तरह चालू हो जाएगी। यह सड़क करीब 17,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित सासेर ला दर्रे को पार करती है और सियाचिन से DBO तक का सफर दो दिन से घटकर महज 12 घंटे का रह जाएगा।
रणनीतिक महत्व और सैन्य तैनाती में सहूलियत
DBO भारत की सबसे उत्तरी सैन्य चौकी है, जो वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से सिर्फ 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस वैकल्पिक सड़क के चालू हो जाने से गलवान घाटी, देपसांग और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में चीन की किसी भी संभावित नाकेबंदी के दौरान भी सुगम आवाजाही बनी रहेगी।
नई सड़क सैनिकों, टैंकों और वायुसेना की त्वरित तैनाती के लिए बेहद अहम होगी। यह भारत को काराकोरम दर्रे के समीप चीन के जवाब में एक मजबूत सामरिक स्थिति में खड़ा करेगी।