Wednesday, December 24, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

दिसंबर में होंगे चुनाव, तैयारियां करें सभी सियासी दल

बांग्लादेश के सूचना सलाहकार महफुज आलम ने शुक्रवार को कहा कि उनके देश में दिसंबर में तय समय पर चुनाव होंगे। उन्होंने सभी सियासी दलों से अपील की कि वे चुनावी तैयारियां शुरू करें। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।  आलम ने कहा, मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि चुनाव समय पर होंगे। यह इस साल के अंत में दिसंबर में तय हैं। एक समयसीमा पहले ही तय की जा चुकी है और चुनाव उसी समयसीमा के भीतर होंगे। सभी को इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। डेली स्टार अखबार की खबर के मुताबिक, उन्होंने उम्मीद जताई की चुनाव समय पर होंगे, अगर सभी राजनीतिक दल जिम्मेदारी से काम करें, किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ से बचें और राज्य के अंग सही तरीके से सहयोग करें। हाल ही में यूनुस ने कहा था कि अगर सियासी दल कम सुधारों पर सहमत होते हैं, तो अंतरिम सरकार दिसंबर में चुनाव कराएगी, लेकिन अगर सियासी दल ज्यादा सुधारों की मांग करते हैं, तो चुनाव में कुछ महीनों की देरी हो सकती है।

Popular Articles