Saturday, December 27, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

दिल्ली में INDIA की बैठक कल हो सकती है : शरद पवार

लोकसभा चुनाव 2024 के नवीनतन रुझानों में भाजपा नीत एनडीए आगे चल रही है। रुझान जारी होने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एसपी (राकांपा-एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने बताया कि इंडी गठबंधन कल यानी की बुधवार को दिल्ली में एक बैठक करेगी। उन्होंने भाजपा पर तंज भी कसा। राकांपा-एसपी प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत का अंतर बहुत कम है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में भाजपा 36 पर, तो समाजवादी पार्टी (सपा) 33 सीटों पर आगे है। शरद पवार ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ठ नहीं है कि इंडी गटबंधन सरकार बना पाएगा या नहीं। उन्होंने यह भी बताया कि आज चंद्रबाबू नायडू या नीतीश कुमार से कोई बात नहीं हुई है। मंगलवार को जारी रुझानों के अनुसार, भाजपा नीत एनडीए 297 सीटों पर और इंडी गठबंधन 228 सीटों पर आगे चल रही है।

Popular Articles