Tuesday, August 26, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

थराली में बादल फटा, तबाही का मंजर

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में थराली तहसील क्षेत्र देर रात बादल फटने से भारी तबाही की चपेट में आ गया। थराली तहसील के टूनरी गदेरा में आए सैलाब ने तहसील परिसर, बाजार और आसपास के गांवों को प्रभावित किया।

अचानक आए मलबे से थराली बाजार, कोटदीप, चेपड़ों और सागवाड़ा सहित कई इलाकों में नुकसान की खबर है। दर्जनों घरों और दुकानों में मलबा घुस गया, जबकि तहसील परिसर में खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। सड़कें भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

सूत्रों के अनुसार, सागवाड़ा गांव में एक व्यक्ति तथा 20 वर्षीय युवती मलबे में दब गए हैं। वहीं, एक अन्य व्यक्ति के लापता होने की भी सूचना है। कुल मिलाकर तीन लोग अब तक लापता बताए जा रहे हैं।

तहसील परिसर स्थित एसडीएम आवास भी मलबे की चपेट में आ गया। गनीमत रही कि रात को ही एसडीएम सहित परिवारजन सुरक्षित स्थान पर चले गए।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल राहत-बचाव कार्य में जुट गए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को मौके पर रवाना किया गया है।

भारी बारिश और आपदा की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखंडों के सभी स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया है।

Popular Articles