चमोली जिले के थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मंगलवार सुबह फिर से रेस्क्यू अभियान शुरू हुआ। राड़ीबगड़ में मशीनों और वाहनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। शुक्रवार की रात भारी बारिश से हुए नुकसान के बाद से बचाव दल लगातार राहत कार्यों में जुटे हैं।
चेपड़ों गांव के 78 वर्षीय गंगादत्त जोशी अब तक लापता हैं। वह दुकान से जरूरी दस्तावेज निकालते समय गदेरे के सैलाब में बह गए थे। उनकी खोज तीसरे दिन भी जारी रही।
स्थानीय लोग भी प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्यों में जुटे हैं। कुलसारी राहत केंद्र में 25 परिवारों को ठहराया गया है, जहां समाजसेवी और संगठन लगातार भोजन व राहत सामग्री पहुँचा रहे हैं।
जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि मलबा हटाने, पेड़ों और बोल्डरों को सुरक्षित रूप से हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सभी सरकारी भवनों और बस्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
इधर, श्रीगुरु राम राय विश्वविद्यालय ने थराली आपदा प्रभावितों के लिए राहत सामग्री भेजी है। साथ ही, श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में पीड़ितों को निःशुल्क उपचार और बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने की घोषणा की गई है।