प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए एक खास तोहफा दिया। उन्होंने वहां की पूर्व प्रधानमंत्री कमला बिसेसर को सरयू नदी और महाकुंभ का पवित्र जल, और अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।
पीएम मोदी ने कहा कि कमला बिसेसर के पूर्वज बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले थे और वह खुद भी अपने गांव भेलूपुर का दौरा कर चुकी हैं। उन्होंने कमला को “बिहार की बेटी” कहा और उनसे अनुरोध किया कि वह यह पवित्र जल त्रिनिदाद की गंगा धारा में अर्पित करें।
कमला बिसेसर ने भी समारोह में भारतीयों को संबोधित किया और अपनी भारतीय जड़ों पर गर्व जताया।
यह दौरा कई मायनों में खास रहा क्योंकि 1999 के बाद पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री त्रिनिदाद के दौरे पर गया है। पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
यह दौरा न सिर्फ राजनीतिक बल्कि भावनात्मक और सांस्कृतिक जुड़ाव का भी प्रतीक बना।