Saturday, July 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

तीसरे कार्यकाल के पहले विदेश दौरे पर इटली जा सकते हैं पीएम मोदी

लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले विदेश दौरे के लिए इसी हफ्ते इटली जा सकते हैं। इटली के अपुलीया क्षेत्र के बोर्गो इग्नाजिया लग्जरी रिसॉर्ट में 13 जून से 15 जून तक जी-7 की बैठक होगी। इसमें रूस-यूक्रेन और गाजा संघर्ष का मुद्दा छाए रहने की उम्मीद है। बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जैसे नेता शिरकत करेंगे। जी-7 समिट में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी शामिल होंगे। जेलेंस्की यूक्रेन पर रूस के हमले के मुद्दे पर होने वाली चर्चा में शामिल होंगे।  प्रधानमंत्री मोदी 13 जून को इटली पहुंचेंगे। 14 जून की देर शाम लौटेंगे। हालांकि, अभी तक प्रधानमंत्री मोदी के इटली दौरे को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इटली के दौरे पर प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर, विदेश सचिव विनय क्वात्रा और एनएसए अजीत डोभाल भी जाएंगे। एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी इटली जाएगा। बता दें कि पिछले साल मई में प्रधानमंत्री मोदी ने हिरोशिमा में जी-7 की बैठक में शिरकत की थी। प्रधानमंत्री मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। बता दें कि इटली इस साल जी-7 समिट की अध्यक्षता कर रहा है। इटली के मुताबिक, रूस के यूक्रेन पर आक्रामक युद्ध ने दुनिया में अस्थिरता को बढ़ावा दिया है, जिससे दुनियाभर में कई तरह के संकट भी पैदा हुए हैं। इटली के अनुसार जी-7 मध्य पूर्व के संघर्ष और उससे होने वाले परिणामों को वैश्विक एजेंडे के तौर पर पूरा महत्व देगा।

 

 

 

Popular Articles