इस्राइल और भारत ने ड्रोन खतरों से निपटने के लिए द्विपक्षीय सहयोग को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता जताई है। ड्रोन खतरों के खिलाफ सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के मकसद से दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय (2-4 सिंतबर) सेमिनार में दोनों देशों के रक्षा मंत्रालयों और कंपनियों ने भाग लिया। इस दौरान इस्राइल और भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों के बीच रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की गई। भारतीय रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधि अमित सतीजा ने कहा, वर्तमान में ड्रोन से आपराधिक गतविधियां वैश्विक स्तर पर बढ़ गई हैं। ड्रोन का उपयोग खुफिया जानकारी जुटाने, हथियार ले जाने और सटीक हमले के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेमिनार में भारत और इस्राइल ने ड्रोने से वाले नए खतरों से निपटने के लिए मिलकर समाधान विकसित करने पर जो दिया। इसके लिए दोनों पक्षों ने तकनीक और ज्ञान को साझा करने की बात दोहराई। नई दिल्ली में इस्राइल आर्थिक एवं व्यापार मिशन की प्रमुख नताशा जांगिन ने कहा, तीन दिवसीय सेमिनार में 100 से अधिक व्यापारिक बैठकें हुईं। इसमें नौ इस्राइली कंपनियों ने भाग लिया। इस्राइली कंपनियों ने भारत के स्थानीय बाजार में भारी रुचि दिखाई। तकनीक के क्षेत्र में इस्राइल हमेशा से भारत की पहली पसंद रहा है।