सिंथेटिक ड्रग तस्करी के एक बड़े मामले में भगोड़े आरोपी कुब्बावाला मुस्तफा को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से प्रत्यर्पित कर भारत वापस ला लिया है। शुक्रवार को CBI ने आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस कार्रवाई की जानकारी दी।
CBI ने बताया कि यह कार्रवाई इंटरपोल चैनलों और अबू धाबी स्थित एनसीबी अधिकारियों के सहयोग से की गई। मुस्तफा को भारत लाने के लिए CBI की चार सदस्यीय टीम 7 जुलाई को दुबई रवाना हुई थी, और उसे लेकर शुक्रवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौटी।
मुंबई पुलिस का वांछित अपराधी था मुस्तफा
मुस्तफा पर आरोप है कि वह विदेश से महाराष्ट्र के सांगली में स्थित सिंथेटिक ड्रग फैक्ट्री का संचालन करता था। इस मामले में उसके खिलाफ मुंबई के कुर्ला पुलिस स्टेशन में FIR (संख्या 67/2024) दर्ज है। पुलिस ने उसे वांटेड घोषित कर रखा था।
CBI की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार,
“कुब्बावाला मुस्तफा और उसके साथियों द्वारा संचालित फैक्ट्री से 126.141 किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.52 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।”
रेड कॉर्नर नोटिस और अंतरराष्ट्रीय समन्वय
CBI ने बताया कि 25 नवंबर 2024 को इंटरपोल के जरिए मुस्तफा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया गया था। इसके बाद उसकी लोकेशन UAE में ट्रेस की गई।
19 जून 2025 को अबू धाबी NCB ने भारत सरकार से अनुरोध किया कि वह मुस्तफा को वापस लाने के लिए सिक्योरिटी मिशन भेजे, जिसके बाद यह मिशन संचालित किया गया।
अगला कदम: कोर्ट में पेशी और कानूनी कार्रवाई
मुस्तफा को प्रत्यर्पण के तुरंत बाद मुंबई में अदालत में पेश किया गया, जहां CBI और मुंबई पुलिस आगे की जांच व सुनवाई की प्रक्रिया में जुट गई हैं।
यह कार्रवाई दिखाती है कि भारत अब अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया के खिलाफ पूरी ताकत और रणनीति के साथ कदम उठा रहा है, और ऐसे अपराधियों को कहीं भी छुपने नहीं दिया जाएगा।