पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई। दरअसल ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें ट्रक पर जानवर से बंधे राष्ट्रपति जो बाइडन की तस्वीर दिख रही है। जैसे ही ट्रंप ने यह पोस्ट की तो बाइडेन के सोशल मीडिया ग्रुप ने उनकी जमकर आलोचना की। इसके बाद बाइडन ने ट्रंप की सोच को नाजी कल्पना से प्रेरित बताया। बाइडन ने कहा कि अप्रवासियों को लेकर ट्रंप की नाजी कल्पना साफ तौर पर जाहिर हो रही है।