डीएमके सांसदों ने आज संसद भवन परिसर में केंद्र सरकार पर तमिलनाडु के साथ आर्थिक अन्याय करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के ब्लैक पेपर लाने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा ‘मोदी की गारंटी पास हो चुकी है और कांग्रेस की गारंटी हर राज्य में फेल हो रही है, इसकी वजह से कांग्रेस ये देखकर बेचैन हो गई है कि मोदी जी ने कैसे भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलायी है।’