Wednesday, August 6, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

टीएमसी में बड़ा फेरबदल: काकोली घोष बनीं नई चीफ व्हिप, शताब्दी रॉय को मिली उपनेता की जिम्मेदारी

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने मंगलवार को लोकसभा में अपनी संगठनात्मक संरचना में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए बारासात की सांसद डॉ. काकोली घोष दस्तीदार को पार्टी का नया मुख्य सचेतक (Chief Whip) नियुक्त किया है। इसके साथ ही अभिनेत्री से नेता बनीं शताब्दी रॉय को टीएमसी का लोकसभा उपनेता बनाया गया है।

इससे पहले यह जिम्मेदारी कल्याण बनर्जी के पास थी, जिन्होंने हाल ही में महुआ मोइत्रा के साथ विवाद के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

टीएमसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर बयान जारी कर कहा,
कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में TMC संसदीय दल के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दिया, जिसे अध्यक्ष द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। पार्टी उनके योगदान के लिए धन्यवाद देती है।”

पार्टी ने आगे लिखा:
वरिष्ठ सांसदों के परामर्श से अध्यक्ष ने डॉ. काकोली घोष दस्तीदार को नया चीफ व्हिप और शताब्दी रॉय को तत्काल प्रभाव से उपनेता नियुक्त किया है।”

इस फेरबदल को टीएमसी के भीतर नेतृत्व और अनुशासन को मजबूत करने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

 

Popular Articles