Thursday, March 13, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ज्योतिर्मठ के लिए केंद्र सरकार ने नई कार्ययोजना मांगी

केंद्र सरकार ने ज्योतिर्मठ में सुरक्षात्मक कार्यों के लिए राज्य सरकार से नई कार्ययोजना मांगी है। इसमें प्रदेश सरकार से तीन-तीन साल में चरणबद्ध ढंग से करने के संबंध में जानकारी मांगी गई है। सुरक्षात्मक कार्यों के साथ ही औली रोपवे की मरम्मत का कार्य भी योजना में शामिल है।आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार केंद्र स्तर पर मांगा गया पूरा ब्योरा भेज दिया गया है। ज्योतिर्मठ में सुरक्षात्मक कार्य के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग और पेयजल निर्माण विभाग आदि की तरफ से कार्ययोजना बनाई थी, उसको भेजा गया था।पूरी योजना पर 1658 करोड़ का बजट रखा गया है। इस पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ज्योतिर्मठ में होने वाले सभी कार्यों और उनको तीन साल चरणबद्ध तरीके से करने की योजना बनाकर देने को कहा था। इसी के आधार पर बजट जारी हो सकेगा।ओली में रोपवे की मरम्मत का काम भी होगा। इसके लिए 52 करोड़ का बजट तय हुआ है। डीपीआर तैयार करने का काम चल रहा है। पेयजल का भी काम होगा। इस पर 42 करोड़ का बजट रखा गया है। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने तीन वर्षों में क्रमवार होने वाले कार्य के बारे में योजना मांगी थी, उसके हिसाब से पहले साल में होने वाले 878 करोड़ के कार्यों की योजना को तैयार कर भेज दिया गया है।

Popular Articles