अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गुरुवार को अदालत ने सभी 34 मामलों में दोषी पाया। इस ऐतिहासिक फैसले के कुछ दिनों बाद ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस फैसले के बाद जेल जाने या घर में नजरबंद होने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने दावा किया कि उनकी सजा जनता के लिए एक ‘ब्रेकिंग प्वाइंट’ होगी। जूरी करीब नौ घंटे की सुनवाई के बाद एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप कराने के लिए गोपनीय तरीके से पैसे देने के मामले में फैसले पर पहुंची। फैसले के बाद ट्रंप ने कहा था कि यह अपमानजक है। उन्होंने कहा कि यह एक विवादित और भ्रष्ट न्यायाधीश द्वारा किया गया मुकदमा था। पांच नवंबर को असली फैसला जनता की अदालत में होगा। जनता जानती है कि सच क्या है। हम जानते हैं कि हमने कुछ भी गलत नहीं किया। मैं अपने देश के लिए लड़ रहा हूं। मैं अपने देश के संविधान के लिए लड़ रहा हूं। इस समय हमारे देश में धांधली हो रही है। ट्रंप ने आरोप लगाया था कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने सियासी प्रतिद्वंद्वी को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर ऐसा किया है। वहीं, रिपब्लिकन नेशनल कमेटी की सह-अध्यक्ष लारा ट्रंप ने गोपनीय धन के मुकदमे के मामले में फैसले पर मैरीलैंड के रिपब्लिकन सीनेट के उम्मीदवार लैरी होगन के रूख की आलोचना की। होगन ने अमेरिकी नागरिकों से आग्रह किया था कि वह ट्रंप पर फैसले का सम्मान करे। इसके बाद ट्रंप की बहू ने उनकी टिप्पणियों को हास्यास्पद कहा। लारा ने होगन की टिप्पणियों पर असहमति जताते हुए कहा कि उन्हें शब्दों के चयन को लेकर पहले सोचना चाहिए थी। उन्होंने जो अभी वहां कहां, मैं उसका समर्थन नहीं करती हूं। मुझे लगता है कि यह हास्यास्पद है।





