देहरादून के रेसकोर्स क्षेत्र में एक घटना के दौरान लोगों की आंखों में जलन की शिकायत हुई, जिससे उन्हें धुएं से सांस लेने में दिक्कत होने लगी। लोगों ने इस बारे में डीएम को जानकारी दी और जांच के आदेश दिए। बाद में पता चला कि पुलिस ने रेसकोर्स में मॉक ड्रिल का आयोजन किया था, जिसमें आंसू गैस के गोले छोड़े गए थे। इस मॉक ड्रिल में जनपद के सभी पुलिस थानों, कार्यालयों, पुलिस लाइन, और ट्रेनिंग के सभी फोर्स ने भाग लिया था।
महोबा पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल अभ्यास के साथ मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। इस अभ्यास के दौरान अचानक आंसू गैस की चपेट में कांशीराम कालोनी में लोगों की असुरक्षित स्थिति उत्पन्न हो गई। आंसू गैस के असर से लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उनकी आंखों में जलन होने लगी। डीएम ने तत्कालिक कार्रवाई के लिए डॉक्टरों की टीम, एम्बुलेंस, और फायर ब्रिगेड को तैनात किया। बाद में पेड़ों और इमारतों पर पानी का छिड़काव किया गया ताकि लोगों की स्थिति में सुधार हो सके।