अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया है। इन हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि हमले सफल रहे और हमले में फोर्डो स्थित परमाणु ठिकाने को भारी नुकसान हुआ है। ईरान के परमाणु कार्यक्रम में फोर्डो स्थित प्लांट को सबसे अहम माना जाता है। ट्रंप ने ये भी कहा कि यह अमेरिका, इस्राइल और पूरी दुनिया के लिए ऐतिहासिक क्षण हैं और ईरान को अब इस युद्ध को खत्म करने पर सहमत हो जाना चाहिए। जिस वक्त अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया, उस समय राष्ट्रपति ट्रंप खुद पूरे ऑपरेशन पर नजर रखे हुए थे। व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में बैठकर राष्ट्रपति ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो आदि ने पूरे ऑपरेशन को मॉनीटर किया। व्हाइट हाउस ने इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के लिए बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स का इस्तेमाल किया। ये बॉम्बर्स बंकर बस्टर बमों से लैस थे, जिन्होंने फोर्डो में स्थित ईरान के भूमिगत परमाणु ठिकाने में भारी तबाही मचाई है।अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान के पास अब भी समय है कि वह शांति के रास्ते पर लौटे। उसे यह जंग खत्म करनी होगी। अगर ईरान ने अब भी हमला किया तो हम भी हमला करेंगे। शांति नहीं हुई तो विनाश होगा। अभी सभी लक्ष्यों पर हमले नहीं किए गए हैं।