प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 74वें जन्मदिन पर 17 सितंबर को देश के बुजुर्गों को स्वास्थ्य बीमा का तोहफा देंगे। कैबिनेट के फैसले के बाद सरकार ने कार्ड वितरित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के मोबाइल एप और वेबसाइट को अपडेट किया जा रहा है, जिसकी मदद से बुजुर्ग घर बैठे अपना कार्ड बनवा सकते हैं। यह सीधे तौर पर उनके आधार कार्ड से सत्यापन के लिए जुड़ा होगा। एक बार ईकेवाईसी पूरी होने पर लाभार्थी के पास कार्ड उपलब्ध होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया है कि अगले कुछ दिन में बुजुर्गों का कार्ड बनना शुरू हो जाएगा। हालांकि मंत्रालय ने तय समय नहीं दिया है। जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को केंद्र सरकार ने देश के 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना की सुविधा देने की घोषणा की है। इसका वादा भाजपा ने लोकसभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र के जरिए किया। इसका लाभ देश के 4.5 करोड़ परिवार के छह करोड़ बुजुर्गों को मिलेगा।
मंत्रालय ने कहा है कि जिन परिवारों के बुजुर्ग पहले से लाभार्थी हैं उन्हें अतिरिक्त पांच लाख का टॉप अप मिलेगा। वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दूसरी स्वास्थ्य बीमा या फिर आयुष्मान भारत योजना में से किसी एक का चयन करना होगा। मंत्रालय का साफ तौर पर कहना है कि इस योजना का हिस्सा बनने के लिए आमदनी से जुड़ी कोई शर्त नहीं है। साथ ही जिनके पास पहले से निजी कंपनी से स्वास्थ्य बीमा है, वह भी इसके लाभार्थी बन सकते हैं। यह फैसला देश के सभी तरह के बुजुर्गों के लिए है।