प्रदेश में जंगल की आग बेकाबू होती जा रही है। गढ़वाल से कुमाऊं तक सोमवार को 20 जगह जंगल में आग के मामले सामने आये , जिससे लगभग 52 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र स्वाहा हो गया। गढ़वाल में सबसे अधिक 10 और कुमाऊं क्षेत्र में 9 घटनाएं सामने आयीं।
बीते दो दिनों में जंगल में जान बूझकर आग लगाने के मामले में पुलिस ने 10 मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि छह अज्ञात हैं। वन विभाग ने 351 मुकदमे अभिनव कुमार के मुताबिक, वन, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम ऐसे लोगों की पहचान कर रही है।
बदरीनाथ हाईवे और केदारनाथ वन प्रभाग के धनपुर रेंज के कमेड़ा के पास पुलिस ने चार युवकों को आग लगाने के आरोप में दबोचकर सभी को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी शिवांगी डिमरी ने बताया, आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।