नई दिल्ली। छठ महापर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष ‘वार रूम’ की स्थापना की है। इस वार रूम के माध्यम से देशभर के प्रमुख रेल जोनों में भीड़भाड़ की स्थिति, ट्रेन संचालन, अतिरिक्त गाड़ियों की तैनाती और टिकट मांग की लगातार रीयल-टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है।
रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, त्योहार के दौरान सबसे अधिक भीड़ पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों में देखी जा रही है। ऐसे में रेलवे ने यात्री दबाव को नियंत्रित करने के लिए विशेष ट्रेनों और अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था की है। वार रूम का संचालन वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में 24 घंटे किया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि वार रूम में लगाए गए डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए ट्रेनों की आवाजाही, टिकट बुकिंग की स्थिति और भीड़ वाले स्टेशनों की जानकारी हर घंटे अपडेट की जा रही है। इससे जरूरत पड़ने पर तुरंत अतिरिक्त कोच या नई ट्रेन जोड़ने का निर्णय लिया जा सकता है।
रेल मंत्रालय ने कहा कि भीड़भाड़ वाले रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं और स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल, टिकट जांचकर्मी और सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही, यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क, पानी और प्रकाश व्यवस्था, तथा अनाउंसमेंट सिस्टम को भी मजबूत किया गया है।
रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, “वार रूम का उद्देश्य है कि किसी भी यात्री को छठ पर्व के दौरान यात्रा में असुविधा न हो। हमारे पास सभी जोनों से लाइव डेटा आता है, जिससे त्वरित निर्णय लिए जा सकते हैं।”
गौरतलब है कि छठ पर्व के दौरान हर वर्ष पूर्वी भारत से दिल्ली, मुंबई, सूरत और पंजाब की ओर लाखों की संख्या में यात्री आवागमन करते हैं। इस बार रेलवे ने अनुमान जताया है कि पिछले साल की तुलना में यात्री संख्या में करीब 15 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करें, दलालों से बचें और यात्रा के दौरान रेलवे कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करें, ताकि छठ पर्व की यात्रा सुरक्षित और सहज बनी रहे।