Friday, January 2, 2026

Top 5 This Week

Related Posts

चेन्नई में शुरू हुई पहली AC लोकल ट्रेन

चेन्नई में बढ़ती गर्मी के बीच रेलयात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। जहां दक्षिण रेलवे ने शनिवार को चेन्नई बीच से चेंगलपट्टू के बीच पहली एसी लोकल ट्रेन (एसी ईएमयू) की शुरुआत की। यह ट्रेन चेन्नई के उपनगरीय रेल नेटवर्क में एक बड़ा बदलाव मानी जा रही है, जिसे शहर की जीवन रेखा कहा जाता है।

बता दें कि ये ट्रेन चेन्नई बीच से चेंगलपट्टू और तांबरम के बीच चलेगी, जिसकी शुरुआत शनिवार की सुबह 7 बजे चेन्नई बीच स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर की गई। हालांकि ट्रेन की ये सेवा रविवार के दिन बंद रहेगी। वहीं मामले में रेलवे का कहना है कि इस सेवा का मकसद गर्मियों में यात्रियों को आरामदायक सफर देना है, खासकर ऑफिस जाने वाले और महिला यात्रियों के लिए ये ट्रेन काफी फायदेमंद साबित होगी। अब बात अगर इस ट्रेन की खासियत की करें तो इसमें स्वचालित दरवाजे, यात्री सूचना प्रणाली (डिजिटल बोर्ड), सीसीटीवी कैमरे, साफ-सुथरे और सुरक्षित कोच के साथ-साथ बेहतर वेंटिलेशन और एंट्री/एग्जिट प्वाइंट जैसी चिजें शामिल है।

इस ट्रेन से यात्री 10 किलोमीटर तक की यात्रा कम से कम 35 रुपए तक कर सकेंगे। वहीं अधिकतम किराया 105 रुपय तक है, जिसके लिए 56-60 किलोमीटर तक के लिया यात्री यात्रा कर सकेंगे। वहीं बात अब अगर मासिक पास की करें तो इसके लिए यात्री को दूरी के हिसाब से  620 रुपए से 2115 रुपए खर्च करने होंगे।

Popular Articles