चीन-किर्गिस्तान बॉर्डर पर सोमवार की रात 11.39 बजे 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। दक्षिणी शिनजियांग में आए भूकंप का केंद्र जमीन से 22 किमी नीचे था। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक भूकंप में कई इमारतें ढह गई हैं और कई लोग घायल हैं। वहीं, चीन के ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक भूकंप से 120 घर पूरी तरह ढेर हो गए। भूकंप के बाद 40 आफ्टरशॉक भी दर्ज किए गए हैं।
चीन में आए भूकंप का असर भारत में भी देखने को मिला। 1400 किलोमीटर दूर दिल्ली-NCR में काफी देर तक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।