अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की खबरें पिछले काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने एक और नया मुद्दा छेड़ दिया है। अमेरिका की सरकारी वेबसाइट पर एक रिपोर्ट पब्लिश की गई है, जिसमें अमेरिका ने कोरोना वायरल से जुड़े सवालों को लेकर चीन की वुहान लैब पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 2019 में कोरोना महामारी के दौरान अमेरिकी सरकार ने Covid.gov नामक वेबसाइट शुरू की थी, जिस पर वैक्सीन और टेस्टिंग से जुड़ी दी जाती थी। अब अचानक से इस वेबसाइट का लुक पूरी तरह से बदल चुका है।
वेबसाइट पर डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी सी तस्वीर लगी है, जिस पर लिखा है ‘लैब लीक’। इसी के साथ सवाल पूछा गया कि कोरोना वायरस कहां से आया? इस रिपोर्ट में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार एंतोनी फौसी पर भी निशाना साधा गया है। Covid.gov की वेबसाइट पर चीन की वुहान लैब को लेकर भी सवाल खड़े किए गए हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार विहान में कोरोना का पहला मामला मिला था। साथ ही चीन की SARS रिसर्च लैब में का एक नक्शा भी साझा किया गया है।
अमेरिकी वेबसाइट के इन दावों ने कॉन्सपिरेसी थ्योरी को बल दे दिया है। इस थ्योरी को पहले ही खारिज किया जा चुका है। हालांकि कोरोना वायरस कहां से आया? यह सवाल अभी भी राज बना हुआ है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी (CIA) ने कोरोना की उत्पत्ति चीन की वुहान लैब से होने का संदेह जताया था। हालांकि चीन इन आरोपों को सिरे से खारिज कर चुका है।