Friday, September 20, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

चीन को लगता है कि रूस अगर युद्ध हार गया तो ये अमेरिका की जीत होगी

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक इंटरव्यू में चीन और दक्षिण एशियाई देशों से अपील की है कि वे अगले महीने स्विट्जरलैंड में होने वाले शांति सम्मेलन में शामिल हों। गौरतलब है कि स्विट्जरलैंड सरकार ने एलान किया है कि वे यूक्रेन संकट को लेकर एक उच्च स्तरीय शांति वार्ता का आयोजन करेंगे। यह शांति वार्ता जून के मध्य में होनी प्रस्तावित है। हालांकि इस शांति वार्ता में रूस शामिल नहीं होगा।  स्विट्जरलैंड में होने वाली शांति वार्ता में चीन के भी शामिल होने पर संशय है क्योंकि चीन ने कहा है कि शांति वार्ता से पहले बहुत सारा काम करने की जरूरत है। इंटरव्यू के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि ‘चीन को लगता है कि अगर रूस युद्ध हार गया तो यह अमेरिका की जीत होगी।’ जेलेंस्की ने कहा ‘चीन को लगता है कि यह पश्चिमी देशों की जीत होगी और चीन इसमें संतुलन ढूंढने की कोशिश कर रहा है। यही वजह है कि मैं चाहता हूं कि चीन शांति वार्ता में शामिल हो।’

चीन का कहना है कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध में किसी का पक्ष नहीं ले रहा है और वह चाहता है कि दोनों देशों के बीच एक मध्यस्थ की भूमिका निभाए ताकि युद्ध को रोका जा सके। जेलेंस्की ने दक्षिण एशियाई देशों की आलोचना भी की, जो रूस के हमले की निंदा नहीं कर रहे हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे वक्त सामने आया है, जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इन दिनों चीन के दौरे पर हैं। दोनों देशों के नेताओं की मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर है।

Popular Articles