Wednesday, March 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

चीन और मेक्सिको से अमेरिका में आने वाले फेंटानिल ड्रग को रोकने की तैयारी

अमेरिकी सीनेट में एक नया विधेयक पेश किया गया है, जिसमें फेंटानिल ड्रग के खतरे से निपटने के उपायों बताए गए हैं। विधेयक में कहा गया है कि चीन और मेक्सिको से अमेरिका में फेंटानिल ड्रग की तस्करी होती है। गौरतलब है कि इसी वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन और मेक्सिको पर टैरिफ लगाया था। राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन और मेक्सिको से फेंटानिल के मुद्दे पर कार्रवाई करने की मांग की थी। विधेयक में मांग की गई है कि चीन द्वारा नियंत्रित निकाय, जैसे बैंक आदि, जो फेंटानिल ड्रग की तस्करी में शामिल पाए जाते हैं, उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही विधेयक में अमेरिकी सरकार से मांग की गई है कि वह ड्रग बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायनों को ट्रैक करे। यह विधेयक सीनेटर जिम रीस और सीनेटर जीन शाहीन ने पेश किया। रीस ने कहा कि अमेरिका में फेंटानिल की तस्करी का सबसे बड़ा स्त्रोत चीन है और मेक्सिको के ड्रग कार्टेल के जरिए यह ड्रग अमेरिका में सप्लाई की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि चीन की सरकार के इशारे पर यह सब हो रहा है।  रीस ने कहा कि अमेरिका में हर साल एक लाख अमेरिकी लोग फेंटानिल की वजह से मर रहे हैं और अमेरिका की दक्षिणी सीमा से इसकी तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। वहीं सीनेटर शाहीन ने कहा कि अमेरिका को हर उस औजार का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे फेंटानिल ड्रग की तस्करी रुक सके। वहीं चीन ने अमेरिका के आरोपों को खारिज किया है और अमेरिकी सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। साथ ही चीन ने ये भी कहा कि उन्होंने फेंटानिल ड्रग की तस्करी रोकने के लिए अपने उपाय सख्त किए हैं।

 

Popular Articles