Monday, July 28, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंचे, अब तक 41 लाख से अधिक ने किए दर्शन

मौसम की तमाम चुनौतियों और कठिन मार्गों के बावजूद इस वर्ष चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की आस्था अडिग रही। 30 अप्रैल से शुरू हुई यात्रा में अब तक 41 लाख से अधिक तीर्थयात्री बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुके हैं। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है।

पर्यटन विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बार मई और जून माह में तीर्थयात्रियों की संख्या में विशेष वृद्धि देखी गई। तेज बारिश, पहाड़ी मार्गों की चुनौतियों और ठंडे मौसम के बावजूद श्रद्धालु लगातार चारधामों की ओर बढ़ते रहे। इससे स्पष्ट है कि श्रद्धालुओं की आस्था किसी चुनौती के आगे नहीं झुकी।

धार्मिक आस्था का आंकड़ों में प्रतिबिंब
यात्रा पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार के अनुसार, चारधाम यात्रा व्यवस्थित ढंग से जारी है। प्रतिदिन 2000 से अधिक श्रद्धालु ऑफलाइन पंजीकरण करा रहे हैं। हरिद्वार, ऋषिकेश, हरबर्टपुर और विकासनगर जैसे प्रमुख पंजीकरण केंद्रों पर भीड़ लगातार बनी हुई है।

अब तक के दर्शनार्थियों के आंकड़े (30 अप्रैल–27 जुलाई):

धाम दर्शन कर चुके श्रद्धालु
केदारनाथ 14,29,502
बदरीनाथ 11,99,440
गंगोत्री 6,61,057
यमुनोत्री 5,79,200
हेमकुंड साहिब 2,21,497

चारधाम यात्रा के ये आंकड़े उत्तराखंड की धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इससे राज्य में पर्यटन को भी बड़ी मजबूती मिलती है।

 

Popular Articles