Tuesday, December 30, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

घस्यारी कल्याण व पशुपोषण योजनाओं में सब्सिडी 15% घटी

राज्य कैबिनेट ने सहकारिता विभाग की घस्यारी कल्याण योजना और डेरी विभाग की साइलेज व दुधारू पशुपोषण योजना में दी जाने वाली सब्सिडी को 75% से घटाकर 60% करने को मंजूरी दे दी है।

सरकार का कहना है कि पशुचारे की बढ़ती मांग के बीच अधिक लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। घस्यारी योजना का मकसद महिलाओं पर पशुचारे का बोझ कम करना है, जबकि डेरी विभाग की योजना पशुपालकों को गुणवत्तापूर्ण चारा उपलब्ध कराने पर केंद्रित है।

Popular Articles