Friday, October 24, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

गुजरात: अमित शाह की सौगात — विधायकों के लिए 325 करोड़ की लागत से बने आवासीय परिसर का उद्घाटन

गांधीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में विधायकों के लिए बने नए आवासीय परिसर का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने अहमदाबाद जिले के सानंद तालुका में छह लेन सड़क निर्माण परियोजना का शिलान्यास भी किया। दिवाली पर अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे के तीसरे दिन शाह ने यह दोनों परियोजनाएं राज्य को समर्पित कीं।
सेक्टर-17 में बने इस नए आवासीय परिसर में 12 टावर और 216 फ्लैट शामिल हैं। लगभग 325 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह आधुनिक परिसर विधायकों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। हर फ्लैट लगभग 2,500 वर्गफुट क्षेत्रफल में बना है, जिसमें तीन बेडरूम, विशाल बैठक और आधुनिक किचन शामिल हैं।
परिसर में विधायकों और उनके परिवारों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बड़ा बगीचा, मल्टीपर्पज हॉल, स्विमिंग पूल, जिम, कैंटीन, इनडोर स्पोर्ट्स एरिया, डिस्पेंसरी और किराना स्टोर जैसी आधुनिक सुविधाएं भी विकसित की गई हैं।
इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि “गुजरात विधानमंडल के जनप्रतिनिधियों को आधुनिक और आरामदायक सुविधा देना राज्य सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक है। यह परिसर न केवल रहने का स्थान है, बल्कि एक ऐसी व्यवस्था का हिस्सा है जो जनप्रतिनिधियों को बेहतर कामकाज के माहौल में सेवा करने का अवसर देगा।”
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और कई मंत्रीगण भी उपस्थित रहे।
इसके बाद अमित शाह ने अहमदाबाद-मालिया मार्ग के शांतिपुरा-खोराज जीआईडीसी खंड पर छह लेन सड़क परियोजना की आधारशिला रखी। लगभग 805 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह परियोजना 28.8 किलोमीटर लंबी सड़क को छह लेन में बदलेगी। इस मार्ग पर प्रतिदिन करीब 43 हजार वाहनों का आवागमन होता है।
परियोजना पूरी होने पर यह मार्ग सुरेंद्रनगर, शंखेश्वर, राधनपुर और पाटन जैसे प्रमुख शहरों के साथ-साथ सानंद और वीरमगाम जैसे औद्योगिक केंद्रों तक पहुंच को और सुगम बनाएगा।
अमित शाह ने इस दौरान कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर गुजरात के बुनियादी ढांचे को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Popular Articles