Tuesday, August 26, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

गत्ता प्लांट में लगी भीषण आग, समय रहते पहुंची दमकल ने टाला बड़ा हादसा

हरिद्वार। सोमवार तड़के थाना बहादराबाद क्षेत्र के खेड़ली और बेगमपुर मार्ग पर स्थित एक गत्ता प्लांट में अचानक भीषण आग लग गई। घटना के समय प्लांट बंद था और अंदर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि का बड़ा खतरा टल गया। हालांकि अचानक लगी आग से इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।

धुआं देखकर लोगों ने दी सूचना
स्थानीय लोगों ने सुबह-सुबह प्लांट परिसर से घना धुआं उठते देखा। इसके बाद तुरंत ही उन्होंने प्लांट मालिक और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।

दमकल और पुलिस की तैनाती
आग बुझाने के दौरान दमकलकर्मी लगातार जूझते रहे। साथ ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और एहतियातन पूरे इलाके को घेराबंदी कर लिया गया, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

कारणों की जांच जारी
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्राथमिक अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। दमकल विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी है।

बड़ा हादसा टला
गनीमत रही कि घटना के समय प्लांट बंद था और अंदर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। यदि आग दिन के समय लगती तो बड़ी जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था।

Popular Articles