गढ़चिरौली (महाराष्ट्र)। नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में सुरक्षाबलों को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर हो गईं। यह मुठभेड़ कई घंटों तक चली। मौके से हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है।
गोपनीय सूचना पर शुरू हुआ अभियान
गढ़चिरौली पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि गट्टा लोकल ऑर्गेनाइजेशन स्क्वॉड (LOS) से जुड़े नक्सली एटापल्ली ताल्लुका के मोडास्के गांव के पास के घने जंगलों में छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर अहेरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सी-60 कमांडो बल की पांच यूनिटों को इलाके में भेजा। जंगल में घुसते ही पुलिस टीम पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
घंटों चली मुठभेड़
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से गोलियों की बौछार होने लगी। मुठभेड़ कई घंटों तक चली। जब गोलीबारी थमी तो मौके से दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
हथियार बरामद, तलाशी जारी
पुलिस ने घटनास्थल से एके-47 राइफल, पिस्तौल समेत कई अन्य हथियार और सामग्री बरामद की है। अधिकारियों का कहना है कि इलाके में नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ी हुई थीं, जिन्हें रोकने के लिए यह ऑपरेशन चलाया गया। अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा बल जंगल के अंदर छिपे अन्य नक्सलियों की तलाश कर रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का बयान
गढ़चिरौली पुलिस ने पुष्टि की है कि यह मुठभेड़ सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है। उनका कहना है कि नक्सली लगातार ग्रामीणों को भयभीत करने और पुलिस पर हमले की साजिश रचते रहते हैं, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने उनकी योजनाओं को नाकाम कर दिया।





