उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम के करवट बदलते ही बीते दिनों की तुलन में ठंड में इजाफा हुआ है। कई जिलों में बूंदाबांदी जारी है। वहीं गंगोत्री धाम में बर्फबारी शुरू हो गई। यमुनोत्री, बदरीनाथ, केदारनाथ में भी बर्फबारी का मौसम बना हुआ है।निचले इलाकों में बादल छाने से ठंड बढ़ गई है। पहाड़ों की रानी मसूरी में भी हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज हवा भी चल रही है। हल्की बूंदाबांदी के बाद छाए घने बादल से तापमान में गिरावट आई है।चमोली कर्णप्रयाग में सोमवार रात्रि से मौसम खराब हुआ। मंगलवार तड़के हल्की बारिश हुई। आसमान में बादल छाए हुए हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज (मंगलवार) हल्की बारिश बताई गई थी। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के ऊंचाई वाले हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई।