Saturday, July 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

गंगनहर में नहाते समय डूबा भाई, बचाने कूदीं दो नाबालिग बहनें तेज बहाव में लापता

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में छठ घाट पर नहाते समय गंगनहर में बह रहे छोटे भाई को बचाने के लिए कूदीं दो नाबालिग बहनें डूब गईं। उनका भाई तो किसी तरह बच गया, लेकिन दोनों बहनें पानी के तेज बहाव में बह गईं। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगनहर में सर्च अभियान चलाया, लेकिन दोनों बहनों का सुराग नहीं लग पाया है।

पुलिस के अनुसार, राजेश निवासी ग्राम भीमनगर, थाना फरहा, जनपद मथुरा उत्तर प्रदेश हाल सलेमपुर यहां सिडकुल की जेपी ड्रग कंपनी में मेंटनेंस कर्मचारी हैं। रविवार सुबह करीब नौ बजे राजेश के साले रवि के साथ उनकी पुत्री मनीषा (15), ईशा (14) और पुत्र वंश (13) गंगनहर में नहाने के लिए भाईचारा के पास बने छठ घाट पर पहुंचे।

यहां वंश नहाते समय पानी के तेज बहाव में बहने लगा। उसके बहते देखकर दोनों बहनें उसे बचाने के लिए गंगनहर में कूद गईं। वंश किसी तरह पास में ही लगी झाड़ियों को पकड़कर बच गया, लेकिन मनीषा और ईशा पानी के तेज बहाव में डूब गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी, गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जल पुलिस की टीम को बुलाकर गंगनहर में सर्च अभियान चलाया गया। मगर देर शाम तक दोनों बहनों का कोई सुराग नहीं लग पाया। एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र चौधरी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों बालिकाओं की तलाश की जा रही है। टीम गंगनहर में सर्च अभियान चला रही है।

मथुरा निवासी राजेश काफी समय से यहां रहकर सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी कर रहे हैं। उनके तीनों बच्चे यहीं एक स्कूल में पढ़ाई करते हैं। रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के कारण तीनों भाई-बहन अपने मामा के साथ नहाने के लिए गंगनहर पर गए थे। तीन भाई-बहनों में दो के गंगनहर में डूबकर लापता होने के से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

पानी के तेज बहाव में बहकर दो नाबालिग बहनें लापता हो गईं। टीम सर्च अभियान चलाते हुए दोनों की खोजबीन में जुटी हुई हैं।

Popular Articles