क्षेत्रीय राजनीतिक दलों ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 216 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा मिलने की जानकारी दी है। सर्वाधिक चंदा पाने वालों में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) शीर्ष पर रही, जिसने मात्र 47 दानकर्ताओं से 154.03 करोड़ रुपये मिलने की घोषणा की। इसके बाद वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को पांच दाताओं से 16 करोड़ तथा तेदेपा को 11.92 करोड़ रुपये मिले।यह बात एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के एक विश्लेषण में सामने आई है। एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), जननायक जनता पार्टी (जजपा), तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने चंदे में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की है। झामुमो के चंदे में 3,685 प्रतिशत का जोरदार उछाल आया है, जिसके बाद जजपा में 1,997 प्रतिशत और तेदेपा में 1,795 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।रिपोर्ट बताती है कि समाजवादी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल जैसे दलों ने चंदे में तीव्र गिरावट दर्ज की है, जो क्रमशः 99.1 प्रतिशत और 89.1 प्रतिशत घटी। विश्लेषण 28 क्षेत्रीय दलों की ओर से घोषित कुल 2,119 चंदों पर आधारित है, जिसमें कुल राशि 216,765 करोड़ रुपये थी।