डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने में अभी करीब दो महीने का समय है। हालांकि, वे इससे पहले ही देश-विदेश के मुद्दों को निपटाने की तैयारी में जुट गए हैं। इस कड़ी में उनकी पहली प्राथमिकता है रूस और यूक्रेन के बीच जंग को खत्म करवाना। अब सामने आया है कि ट्रंप ने संघर्ष का अंत करवाने को लेकर चर्चा के लिए किसी विदेश नीति के विशेषज्ञ को जिम्मेदारी नहीं सौंपी है। बल्कि ट्रंप ने इसके लिए अपने सबसे करीबी समर्थक एलन मस्क को आगे बढ़ाया है।
इससे पहले ट्रंप कह चुके हैं कि वह राष्ट्रपति बनने के बाद युद्ध शुरू नहीं कराएंगे, बल्कि इन्हें खत्म करवाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि एलन मस्क की उनके प्रशासन में बड़ी जिम्मेदारी होगी। अब इसे लेकर कुछ अमेरिकी मीडिया समूहों ने सूत्रों के हवाले से दावे भी किए हैं। बताया गया है कि ट्रंप ने हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात की। चौंकाने वाली बात यह है कि इस बातचीत में ट्रंप और जेलेंस्की ही नहीं, बल्कि एलन मस्क भी शामिल थे। अमेरिका के एक्सियोस पोर्टल की न्यूज रिपोर्ट की मानें तो यूक्रेन के मुद्दे पर दो बड़ी घटनाएं हुई हैं। पहली यह कि एलन मस्क ने वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत की है और दूसरी यह कि इस बातचीत के बाद जेलेंस्की संघर्ष को लेकर कुछ बातों पर समझाने के बाद राजी हुए हैं। इससे ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में एलन मस्क की अहमियत सामने आती है।
इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप, मस्क और जेलेंस्की के बीच फोन पर करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। जेलेंस्की की तरफ से बधाई मिलने के बाद ट्रंप ने उन्हें कहा कि वह यूक्रेन का समर्थन करना जारी रखेंगे। हालांकि, इस पर उन्होंने ज्यादा खुलासा नहीं किया।
बताया गया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति से बातचीत के दौरान एलन मस्क ने उन्हें भरोसा दिया कि वह स्टारलिंक सैटेलाइट्स के जरिए यूक्रेन की मदद करना जारी रखेंगे। 2022 में रूसी हमले के बाद से ही एलन मस्क का स्टारलिंक सिस्टम यूक्रेन को रूस के खिलाफ जंग में काफी मदद कर रहा है। खासकर यूक्रेनी सेना को रूस की गतिविधियों और खुफिया जानकारी जुटाने में काफी मदद मिल रही है। इसके अलावा ड्रोन संपर्क, डाटा और वीडियो फुटेज जुटाने में भी यूक्रेन काफी आगे रहा है। स्टारलिंक सिस्टम की वजह से यूक्रेन मोबाइल नेटवर्क तबाह होने के बावजूद संचार के मामले में कमजोर नहीं पड़ा।





