विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार की विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण कोटद्वार पहुंची. वहां पहुंचकर उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में स्थित खो नदी के किनारे बनी बाढ़ सुरक्षा दीवार का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नदी किनारे अतिक्रमण देख विधायक का पारा चढ़ गया. विधायक ने अधिकारियों को जमकर फटकारा. विधायक की फटकार के कुछ ही देर बाद आला अधिकारी हरकत में आए और अतिक्रमण को ध्वस्त किया। विधायक ने कहा कि पूर्व में खो नदी में उफान के कारण क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ था, जिसे देखते हुए आपातकालीन राहत कार्यों के अंतर्गत बाढ़ सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया गया. किंतु आज निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि ब्लूमिंग वेल स्कूल के पीछे कुछ लोगों ने सुरक्षा दीवार से मिलाकर अपने मकानों की दीवारें खड़ी कर ली हैं, जो स्पष्ट रूप से अतिक्रमण की श्रेणी में आता है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए और सख्त लहजे में कहा कि ‘अतिक्रमण को किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा. यह जनसुरक्षा से सीधा खिलवाड़ है। विधायक ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि ड्रोन कैमरों की सहायता से खो नदी सहित अन्य नदियों की निगरानी और दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाए, ताकि पर्यावरण और जल स्रोतों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. बताते चलें कि विधायक के निरीक्षण के कुछ ही देर बाद प्रशासन ने कोटद्वार के विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है।